Welcome To S.G.M. Inter College, Pratap Nagar, Meerut
S.G.M. Inter College Pratap Nagar Meerut Was Established in 1995 and it is Managed by the Pvt. Unaided. It is located in Rural area. It is located in PRATAP NAGAR of MEERUT district of Uttar Pradesh. The school consists of Grades from Class 6 to 8 & Class 9 to 12. Hindi is the medium of instructions in this school. This school is approachable by all weather road. In this school academic session starts in April.
The school has private building. It has got 21 classrooms for instructional purposes. All the classrooms are in good condition. It has 2 other rooms for non-teaching activities. The school has a separate room for Head master/Teacher. The school has Pucca boundary wall. The source of Drinking Water in the school is Hand Pumps & water taps and it is functional. The school has 10 boys toilet and it is functional. and 6 girls toilet and it is functional. The school has good playground. The school has a library and has all Mandatory books in its library. The school does not need ramp for disabled children to access classrooms. The school is having a Computer Lab , Science Lab. The school is Not Provided providing mid-day meal.
विद्यालय के नाम जिला विद्यालय निरीक्षक का संदेश
मुझे यह जानकर अत्यंत हर्ष हो रहा है की एस.जी.एम. इण्टर कॉलेज मेरठ अपने विद्यालय की वेबसाइट का निर्माण करने जा रहा है। आज के युग में सूचना प्रोधोगिकी से जुड़ना समय की माँग बन चुकी है। हमने देखा है की किस तरह कोरोना की विभिन्न लहरो के दौरान जब ऑफ़लाइन शिक्षण लम्बे समय तक बंद रहा तब आई॰टी॰ के प्रयोग से हमारे शिक्षक बच्चों से लगातार सम्पर्क में रहकर उनका शिक्षण कार्य कराते रहे। वेबसाइट के निर्माण हो जाने पर आपको ओर आपके विधालय को यह विश्व बिरादरी जान ओर समझ पायेंगी। जब हम इतने बड़े इक्स्पोज़र के लिए तैयार हो रहे है तो यह अपेक्षा स्वाभाविक है कि इस वेबसाइट पर पोस्ट की गयी समस्त जानकरियाँ अधतन हो। शिक्षक एवं छात्र–छात्राओं के लिए उपयोगी हो तथा गुणवत्तापूर्ण हो तथा इसका संचालन एवं रखरखाव कुशल हाथों में हो । इसमें नए नए ऑप्शन खोले जाने की सुविधा हो ।
मैं इस अवसर पर विधालय के प्रबंध संचालक, प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षिकाओं, कर्मचारियों ओर अभिभावको को अपनी मंगल कामनाए प्रेषित करते हुए वेबसाइट के सफल शुभारम्भ की कामना करता हूँ।
श्री गिरजेश चौधरी
( जिला विद्यालय निरीक्षक, मेरठ )
संदेश
हमारी पहल “प्रयास” बहुआयामी समग्र शैक्षिक वातावरण वाले छात्रों की सुविधा के लिए होगी। यानी हर चीज में सबसे अच्छा, चाहे वह बुनियादी ढांचा हो या फैकल्टी और क्षेत्र का सबसे प्रशंसित शैक्षणिक संस्थान बनना। हम मूल्य आधारित पारंपरिक भारतीय लोकाचार के साथ शिक्षा में नवोन्मेषी उभरते रुझानों को शामिल करके सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए उच्चतम स्तर का उत्कृष्टता केंद्र बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
हम आशा करते हैं कि आने वाले भविष्य में सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज निश्चित रूप से नए मानक स्थापित करेगा और सफलता की सीढ़ी पर चढ़ेगा।
श्रीमान राकेश कुमार शर्मा
( प्रबन्धक )