Admission Facility

विद्यालय परिवेशः

  • प्रकृति के सुरम्य वातावरण में विद्यालय भवन ।
  • स्वच्छ, खुले व हवादार, रोशनीयुक्त कक्षाएँ ।
  • विद्युत पंखेयुक्त कक्षाएँ, छात्र-छात्राओं के बैठने हेतु उचित कक्षाएँ।
  • विद्यालय परिसर में स्थित क्रीड़ास्थल ।
  • वैज्ञानिक एवं मनोवैज्ञानिक विधियों से पठन-पाठन हेतु उपकरणों की व्यवस्था।
  • अनुभवी एवं प्रशिक्षत अध्यापक परिवार।
  • कम्प्यूटर शिक्षा का विशेष शिक्षण।
  • कमजोर बालक-बालिकाओं का विशेष शिक्षण।
  • गृह विज्ञान व सिलाई, कढ़ाई की विशेष कक्षाएँ।
  • छात्राओं के लिए NTT का विशेष प्रशिक्षण।
  • बालक-बालिकाओं के अलग बैठने की व्यवस्था ।

पाठ्यक्रम सहगामी क्रिया-कलापः

  • प्रतियोगात्मक प्रवृत्ति के विकास हेतु समय-समय पर छात्र-छात्राओं की ज्ञान प्रतियोगिताएँ आयोजित करना।
  • शारीरिक विकास हेतु खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन।
  • सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन।
  • समय-समय पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं।
  • समय-समय पर बच्चों का डॉ० द्वारा मैडिकल चैकअप किया जाता है ।
  • विद्यालय में विज्ञान व गृह विज्ञान की प्रयोगशालाएँ।